Saturday, April 20, 2024
Latest:
FEATUREDHaryanaLatestNCRPolitics

झमाझम बरसात से स्मार्ट सिटी हुई अस्त व्यस्त , यातायात जाम , लोग घंटों जाम में फंसे रहे

Spread the love

फरीदाबाद, 31 अगस्त ( धमीजा ) : झमाझम बरसात से मंगलवार को मौसम भले ही सुहाना हो गया, जिससे लोगों ने उमस भरी गर्मी से राहत की सांस ली। इससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार यह बदलाव आगे भी जारी रहेगा, लेकिन बरसात की वजह से पूरे फरीदाबाद में ज्यादातर इलाकों में पानी निकासी न होने की वजह से भारी जलभराव हो गया और सारा शहर अस्त व्यस्त हो गया।  जगह जगह जल भराव होने के कारण शहर भर में यातायात जाम हो गया।  10 मिनट का रास्ता लोगों ने घंटों में तय किया।  अजरौंदा चौक पर भारी जल भराव के कारण नीलम पल पर भी यातायात जाम रहा और अजरौंदा चौक पार करने के लिए लोगों को एक से डेढ़ घंटे का समय लगा।  लगभग यही हल बाटा चौक पर भी रहा। ओल्ड फरीदाबाद और ग्रीन फील्ड अंडरपास में भारी जलभराव के कारण गाड़ियां तक डूब गयी।

सेक्टर – 7 , 8 , 9 व सेक्टर 16 में बरसात का पानी भर जाने के कारण अनेक वाहन बंद हो गए और लोग धक्के लगवा कर अपनी कारें व स्कूटर मोटरसाइकिल ले कर वहाँ से निकलते हुए सरकार वा प्रशासन को कोसते नज़र आये।  बरसातों में हर साल यही नज़ारा शहर में दिखाई देता है और उसके बाद सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों के ब्यान आते हैं कि व्यस्था सुधारने के लिए बजट जारी किया जा रहा है और अगली बार ये दिक्कत नहीं होगी।  नगर निगम द्वारा हर साल करोड़ो रुपये का बजट तो इसके लिए खर्च किया जाता है लेकिन समस्या ज्यों की त्यों रहती है और जनता भुगतती रहती है।