Saturday, April 20, 2024
Latest:
HaryanaLatestNationalNCRPoliticsTOP VIDEOS

पीएम मोदी के साथ मनोहर लाल की बैठक को लेकर राजनैतिक सरगर्मियां तेज़

Spread the love

नई दिल्ली , 16 सितम्बर  ( धमीजा ) : आज सांय एकाएक प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्रधानमत्री के साथ बैठक की खबर आते ही अटकलों का दौर शुरू हो गया।  राजनैतिक सरगर्मियां बढ़ गयी और व्हाट्एप पर चारों और से मेसेज घूमने लगे कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल को अचानक प्रधानमंत्री कार्यालय बुला लिया गया है।  कोई बड़ी राजनैतिक खबर आने की अटकलों का बाजार गरमा गया।  पीएमओ से भी ट्वीट किया जा चुका था कि प्रधानमंत्री के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बैठक में पहुंचे। लेकिन थोड़ी ही देर में मुख्यमंत्री मनोहरलाल के कार्यालय से पत्रकारों को जानकारी दी गयी कि सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और किसान आंदोलन,  राज्य सरकार द्वारा विकास कार्यों की रूपरेखा व महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स की जानकारी दी। इसी के साथ मनोहरलाल ने प्रधानमन्त्री को हरियाणा आने का निमंत्रण भी दिया।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मीडिया सलाहकार अमित आर्य द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार सीएम ने प्रधानमन्त्री को करनाल में किसानों के साथ हुई घटना व् किसान आंदोलन  की जानकारी दी।  सुप्रीम कोर्ट द्वारा किसानो से दिल्ली सोनीपत का रास्ता छोड़ने की जो बात की है उसके लिए कमेटी गठित कर दी गयी है , मामले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत करवाया।  पीएम मोदी के साथ हुई बैठक के बाद मनोहर लाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में वह पार्टी अध्यक्ष से ही चर्चा करते हैं। उन्होंने बताया कि केएमपी के साथ बन रहे रेलवे कॉरिडोर के उद्घाटन को लेकर उन्होंने मोदी जी को निमंत्रण दिया है।  इसके अलावा उन्होंने ‘ मेरी फसल मेरा ब्यौरा , मेरा पानी मेरी विरासत ‘ सहित राइट टू सर्विस कमिशन के सॉफ्टवेयर को लेकर और कई अन्य प्रोजेक्ट्स के बारे में प्रधानमन्त्री को जानकारी दी।