Friday, March 29, 2024
Latest:
HaryanaHealthLatestNationalNCRTOP STORIES

दोबारा से कोरोना लगा बढ़ने , 24 घंटे में 11 मामले घोषित

Spread the love

फरीदाबाद , 25  नवंबर ( धमीजा ) :  मौसम के बदलाव के साथ साथ शहर में कोरोना दोबारा से पाँव पसारने लगा है।  कल व् आज दो दिनों में कोरोना के 11 नए मामले सामने आये हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कल बुधवार को फरीदाबाद में कोरोना के 6 नए मामले आये , जबकि आज वीरवार को 5 मामले रिपोर्ट हुए।  यानी 24 घंटे के अंतराल में ही 11 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं ये हालात तब हैं , जब ज़यादातर लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं तथा कोरोना की जांच करवाने भी नहीं जा रहे।  लेकिन इन दो दिनों में इस तरह से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है , ये स्थिति शहर केलोगों को आगाह कर रही है कि कोरोना से बचाव के लिए अपनाये जाने वाले मानकों का पूर्ण पालन करें , इसमें ढिलाई बरतना नुकसानदायक हो सकती है।  बिना मास्क के घर से बाहर ना निकले , सेनिटाइज़र का प्रयोग करें तथा सोशल डिस्टन्सिंग का ध्यान रखें।

कोरोना के ज़यादातर सभी मामले शहर के सभ्रांत क्षेत्र यानी कि सेक्टरों से ही आ रहे हैं।  ये मामले सेक्टर -46  , 28 , 21 , ग्रीन फील्ड , सेक्टर 37 के साथ लगते अशोका एन्क्लेव , संत नगर एवं सेक्टर -77  से आये हैं। फरीदाबाद के अलावा देश के कई अन्य क्षेत्रों से भी कोरोना पॉजिटिव के मामले बढ़ने की ख़बरें आने लगी हैं।  लोगों को समय रहते संभल जाना चाहिए। पिछले कुछ समय से क्षेत्र में बुखार एवं डेंगू के बढ़ते मामलों की वजह से फिर से अस्पताल भरे  हुए हैं तथा लोगों को भर्ती होने व बेड लेने के लिए सिफारिशें लगवानी पड़ रही हैं। ऐसे में यदि कोरोना के केस फिर से बढ़ गए तो स्थिति बिगड़ सकती है , इसलिए लोगों को पहले ही ध्यान रखना चाहिये और बचाव के तरीके अपनाने चाहिये।