Thursday, April 25, 2024
Latest:
BusinessGadgetsHaryanaLatestNCRStyleTechnology

खाताधारकों को ‘वन एप्प ‘ से जोड़ेगा पीएनबी , घर बैठे होंगे सारे काम , नहीं जाना पड़ेगा बैंक

Spread the love
फरीदाबाद, 11 अप्रैल ( धमीजा ) :  पिछले दो सालों में कोरोना काल में लोगों को जो परेशानी हुई, उसके मद्देनजर पंजाब नेशनल बैंक ने (वन एप्प) के नाम से डिजिटल सेवा आरम्भ की है। जिसके माध्यम से वह कल मंगलवार को पीएनबी नेहरू ग्राउंड मुख्यालय में अपने-अपने ग्राहकों को जोड़ेंगे। मंगलवार 12 अप्रैल को पीएनबी का स्थापना दिवस है, इस अवसर पर वह आयोजित समारोह में लाला लाजपत राय को श्रद्धा सुमन अर्पित कर खाताधारकों को उक्त एप्प से जुडऩे के लिए उत्साहित करेंगे। पीएनबी कर्मचारी नेता नवीन वोहरा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस एप्प से जुडऩे के बाद खाताधारको को किसी भी कार्य के लिए बैंक आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। खाताधारक छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा काम घर बैठे कर पाएंगे। श्री वोहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएनबी की वन एप्प से जुडऩे के बाद खातधारक पैसे किसी में ट्रांसफर करवाने से लेकर, चेक बुक इशू करवाने, नया खाता खुलवाने, नया डेबिट या क्रेडिट कार्ड लेने या लोन लेने आदि तक बैंक सम्बन्धी हर कार्य घर बैठे कर सकेंगे। अगले एक वर्ष यानी 31 मार्च 2023 तक अपने हर खाताधारक को इस एप्प से जोडऩे का प्रयास करेंगे। इस लक्ष्य के लिए पीएनबी की हर शाखा में समय-समय पर कैंप आयोजित कर अपने खाताधारकों को आमंत्रित किया जाएगा और इसकी पूरी जानकारी देकर जागृत किया जाएगा।