Friday, March 29, 2024
Latest:
BusinessHaryanaNCR

पर्यावरण दिवस पर डी.पी.एस.जी. में ‘करियर काउंसलिंग’ सत्र आयोजित

Spread the love

फरीदाबाद , 6 जून ( धमीजा ) : विश्व पर्यावरण दिवस पर डीपीएसजी विद्यालय में वृक्षारोपण किया गया तथा इस अवसर पर छात्रों को उनके भिवष्य के लिए सलाह मश्वरा दिया गया। स्कूल की प्राचार्या रितु कोहली डी.पी.एस.जी. सीकरी फरीदाबाद में छात्रों के मार्ग दर्शन हेतु समय-समय पर अनेक सत्र आयोजित किए जाते हैं | इसी श्रृंखला में 5 जून को विद्यालय के प्रांगण में करियर काउंसलिंग सत्र आयोजित किया गया |

अक्सर दसवी करते समय बहुत से छात्र भ्रमित होते हैं , वे समझ नहीं पाते कि कौन सी स्ट्रीम का चयन करें व किन विषयों की पढ़ाई करें, जिससे  भविष्य में बेहतर अवसर प्राप्त कर सकें| इसी कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए छात्रों की रूचि व योग्यता के अनुसार उन्हें सही कोर्स चयन करने की जानकारी इस सत्र में दी गई| सत्र के दौरान शुल्क संरचना व छात्रवृत्ति (स्कॉलरशिप) योजना के बारे में भी बताया गया तथा छात्रों की मनोवैज्ञानिक समस्याओं का समाधान भी किया गया | विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या रितु कोहली ने पर्यावरण संरक्षण हेतु ‘आओ वृक्ष लगाएँ हम, कल को बेहतर बनाए हम’ का संदेश देते हुए वृक्षारोपण किया तथा उपस्थित सभी छात्रों, अभिभावकों व शिक्षकों द्वारा भी पौधे लगाये |