Friday, April 19, 2024
Latest:
HaryanaLatestNationalNCRTOP STORIES

आज फिर आये दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके , 5.7 रेक्टेयर स्केल की रही तीव्रता 

Spread the love

दिल्ली , 12 नवंबर ( धमीजा ) : दिल्ली-एनसीआर समेत भारत के कई राज्यों में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए हैं. भूकंप का केंद्र नेपाल में बताया गया है. नेपाल में रिक्टर पैमाने पर 5.4 तीव्रता का भूकंप आने के बाद शनिवार शाम दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप शनिवार शाम करीब 7 बजकर 57 मिनट पर आया था. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का केंद्र नेपाल था. नई टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, पौड़ी और अन्य शहरों सहित उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भी झटके महसूस किए गए. दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के बाद किसी के हताहत होने या नुकसान की खबर अभी तक नहीं आई है.

चार दिन के अंदर दूसरी बार आया भूकंप

एक हफ्ते से भी कम समय में यह दूसरा ऐसा झटका था. इससे पहले बुधवार, 9 नवंबर की तड़के नेपाल में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें पड़ोसी देश में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई थी. उस भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए थे.