Friday, March 29, 2024
Latest:
HaryanaLatestNationalNCRPoliticsTOP STORIES

हरियाणा के मंत्रियों के विभागों में फेरबदल , गृह मंत्री विज के विभागों में कटौती , मूलचंद शर्मा की बढ़ौतरी , डिप्टी सीएम के पास 7 महत्वपूर्ण मंत्रालय

Spread the love

चंडीगढ़ , 10 जनवरी ( धमीजा ) : हरियाणा में 12 विभागों के मर्जर के बाद मंत्रियों के विभागों में बड़ा फेरबदल कर दिया गया है। गृह मंत्री को इस बदलाव में बड़ा झटका लगा है। उनसे दो विभाग वापस ले लिए गए हैं। इसमें साइंस एंड टेक्नोलॉजी और तकनीकी शिक्षा चले गए हैं। वहीँ डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के पास उनके 7 मंत्रालय ज्यों के त्यों बरकरार हैं।

हायर एजुकेशन कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा को दे दिया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग कंवर पाल गुर्जर के पास ही रहेगा। इसके साथ ही कंवरपाल गुर्जर को पर्यावरण वन्य प्राणी विभाग की जिम्मेदारी सीएम मनोहर लाल ने दी है।

सहकारिता मंत्री बनवारी लाल को जन स्वास्थ्य विभाग की भी जिम्मेदारी मिली है। बनवारी लाल के पास सहकारिता विभाग पहले ही है, अब उनको जन स्वास्थ्य विभाग भी दिया गया है।

 डिप्टी सीएमदुष्यंत चौटाला के पास ये 7 विभाग बरकरार 
हरियाणा के मंत्रियों के विभागों में हुए फेरबदल में डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला सेफ रहे। इनके पास अभी भी 7 विभाग बचे हुए हैं। इनमें रेवेन्यू एंड डिजास्टर मैनेजमेंट, एक्साइज एंड टैक्सेशन, इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स, पब्लिक वर्क्स, फूड, सिविल सप्लाई एंड कंज्यूमर अफेयर्स, सिविल एविएशन और रिहेबलिटेशन शामिल हैं।

शिक्षा विभाग विभाजित , अलग अलग मंत्री 

विभागों के मर्जर के बाद हरियाणा का एजुकेशन विभाग बंट गया है। कंवर पाल गुर्जर को स्कूल एजुकेशन और मूलचंद शर्मा को हायर एजुकेशन की जिम्मेदारी दी गई है। मूलचंद शर्मा के पास अब ट्रांसपोर्ट, माइनिंग एंड जियोलॉजी, इलेक्शन और हायर एजुकेशन विभाग हैं। जबकि कंवर पाल गुर्जर के पास अभी स्कूल एजुकेशन, पार्लियामेंट्री अफेयर्स, हॉस्पिटैलिटी, एनवायरमेंट, फॉरेस्ट एंड वाइल्ड लाइफ और हेरिटेज एंड टूरिज्म शामिल हैं।

image.png

image.png