Friday, March 29, 2024
Latest:
HaryanaHealthLatestNationalNCRPoliticsTOP STORIES

स्व.पीआर धमीजा की चौथी पुण्यतिथि पर स्वास्थय जांच शिविर , कोरोना के बाद स्वास्थ्य जांच और शिविर अति महत्वपूर्ण: विधायक सीमा त्रिखा

Spread the love

फरीदाबाद, 13 फरवरी ( धमीजा ) : कोरोना के बाद से स्वास्थ्य जांच हर व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण हो गई है, ऐसे में स्वास्थय शिविर बेहद जरूरी एवं लाभदायक है। विधायक सीमा त्रिखा ने ये बात आज सेक्टर-16 के सामुदायिक केंद्र में स्वर्गीय पी आर धमीजा की चौथी पुण्यतिथि पर आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में कहे। विधायक राजेश नागर ने कहा कि समय-समय पर हर परिवार को समाज के लिए कोई ना कोई ऐसी गतिविधि करनी चाहिए, इससे समाज को बल मिलता है। मुख्यमंत्री के पूर्व राजनैतिक सलाहकार अजय गौड़ ने श्री धमीजा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कहा कि उनसे हमें खूब प्रेरणा मिलती थी। वह सदा सामाजिक दृष्टिकोण को लेकर चर्चा करते और हमें भी ऊर्जा प्रदान करते थे।
इस अवसर पर कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा, पूर्व विधायक ललित नागर, पूर्व विधायक शारदा राठौर, भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, कांग्रेस नेता लखन कुमार सिंगला, भाजपा महासचिव मूलचंद मित्तल, निवर्तमान मेयर सुमन बाला, निवर्तमान डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग, आप नेता धर्मवीर भड़ाना,  राजन ओझा, सुमित गौड़, समाज सेवी पारस राय व  डॉ अश्वनी पुरुथी सहित अनेक गणमान्य लोगों ने श्री धमीजा को श्रद्धासुमन अर्पित किये।
स्वास्थय शिविर में एकॉर्ड हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की, जिसमे दो सौ से अधिक लोगों ने जांच करवाई। शिविर में सामान्य जांच के अलावा, हड्डी रोग विशेषज्ञ, न्यूरो विशेषज्ञ, गुर्दा रोग विशेषज्ञ, महिला विशेषज्ञ व श्वास रोग विशेषज्ञ शामिल थे, जो आये हुए लोगों की जांच कर रहे थे। शिविर में ज्यादातर सीनियर सिटीजन यानी बुजुर्ग लोग जांच करवाने आये।  इस अवसर पर विधायक सीमा त्रिखा ने सीनियर सिटिजन्स को कहा कि वह इस सामुदायिक केंद्र में बैठने वाले बुजुर्गों की सुविधा के लिए इस केंद्र का पूर्ण रख-रखाव करवा देंगी। इसके लिए सीनियर सिटिजन्स ने उन्हें एक मांग पत्र भी सौंपा। श्रीमती त्रिखा ने कहा कि श्री धमीजा मेरे पिता समान थे और वह यहां रोजाना आया करते थे, वह स्थान स्वच्छ एवं सुन्दर बना रहे इसके लिए वह हर संभव मदद करेंगी।
विधायक सीमा त्रिखा एवं भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने शिविर में आयोजित डॉक्टरों को प्रंशसा पत्र देकर सम्मानित किया तो  डा. रोहित गुप्ता, डॉ जितेंद्र कुमार, संदीप कुमार ने श्रीमती त्रिखा व श्री शर्मा को पौधा सौंप कर उनका सम्मान किया। विधायक नीरज शर्मा एवं पूर्व विधायक शारदा राठौर ने जांच कर रहे अस्पताल स्टाफ को प्रोत्साहन स्वरुप सम्मान प्रदान किया। इस अवसर पर  श्याम सुन्दर कपूर, डॉ सुरेंद्र दत्ता, मनोज गुप्ता ,जुगल किशोर, योगेश ढींगरा, अरुण बजाज, गोल्डी खालसा , अनुराग गर्ग , भाजयुमो अध्यक्ष पंकज सिंगला, राजीव छिब्बर, राकेश कौशल, अरुण शर्मा, छत्रपाल, अनिल प्रताप सिंह,
सुरेंद्र शर्मा बबली,  विजय शर्मा व बलवान शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोगों ने श्री धमीजा को श्रद्धांजलि अर्पित की।