Wednesday, April 24, 2024
Latest:
crimeHaryanaLatestNationalNCRPoliticsTOP STORIES

करनाल में केंद्रीय गृह मंत्री शाह के दौरे से पूर्व पुलिस कर्मियों की मांगों का मेसेज वायरल , सरकार पर दबाव बनाने का प्रयास

Spread the love

फरीदाबाद , 13 फरवरी ( धमीजा ) : हरियाणा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से पहले पुलिसकर्मियों की मांगों को लेकर एक मैसेज वायरल हो गया है। इस वायरल मैसेज में पुलिसकर्मियों की 4 प्रमुख मांगों को रखा गया है। इसके साथ ही कॉन्स्टेबल्स की मांगों का अलग से जिक्र किया गया है। वायरल मेसेज मेंलिखा गया है कि मांगों वाले इस मेसेज को ज़यादा से फैलाया जाये ताकि इससे सीएम और हरियाणा के गृह मंत्री पर मांगें मानने के लिए दबाव बने।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल 14 फरवरी को करनाल में हरियाणा पुलिस को राष्ट्रपति फ्लैग देंगे। हरियाणा के गठन के बाद से पुलिस को पहली बार यह फ्लैग मिलेगा।

व्हाट्सएप्प मेसेज में ये हैं 4 प्रमुख मांगें 

  • वायरल मैसेज में पहली मांग पुलिस कर्मियों के लिए राशन अलाउंस 800 रुपए से बढ़ाकर 5000 रुपए तक किए जाने का जिक्र किया गया है।
  • दूसरी मांग रिस्क अलाउंस 5 हजार रुपए से बढ़ाकर 10 हजार रुपए तक किए जाने किए जाने की मांग की गई है।
  • तीसरी मांग में पुलिस का बेसिक पे 32,500 रुपए करने को कहा गया है।
  • चौथी मांग में ड्रिल पास आउट उस्ताद को 5 हजार रुपए प्रोफेशन अलाउंस की मांग की गई है।
  • ये हैं पुलिस कॉन्स्टेबल की मांगें 

    • 20 से 25 दिन की तुरंत प्रभाव से घर रहने की परमिशन
    • 5100 रुपए का कैश रिवार्ड और उसके साथ तीन ADGP लेवल के रिकॉर्ड
    • 10 मंथ के कोर्स के बराबर एक्स्ट्रा नंबर
    • ओआरपी रैंक देकर हेड कॉन्स्टेबल (HC) भी बनाया जा सकता है

    वायरल मैसेज के अंत में की गई अपील
    मैसेज के लास्ट में मैसेज वायरल करने की अपील की गई है। अपील में सभी पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए लिखा है कि दोस्तों यह तभी संभव होगा जब इस मैसेज को ज्यादा से ज्यादा शेयर करेंगे। यह हमारे अफसरों तक पहुंचेगा और वह गृह मंत्री अनिल विज और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर पर दबाव बनाएंगे। धन्यवाद दोस्तों…।