Friday, March 29, 2024
Latest:
BusinessHaryanaLatestNationalNCRPoliticsTOP STORIES

हुडा सेक्टरों में स्टिल्ट प्लस चार मंज़िला के खिलाफ कन्फ़ेडरेशन ने छेड़ा अभियान , विधायक मंत्री भी आये उनके पक्ष में

Spread the love

फरीदाबाद , 16 फरवरी ( धमीजा ) : हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टरों में स्टिल्ट प्लस चार मंज़िला मकान बनवाने के विरोध की मांग जोर पकड़ने लगी है। सरकार ने विरोध के चलते पंचकूला में पहले ही इस पर बैन लगा दिया है। अब फरीदाबाद तथा गुरुग्राम के लोग भी इसका विरोध कर रहे हैं। सेक्टर वासियों की मांग के चलते स्थानीय विधायक व मंत्री ने भी आश्वासन दिया है कि वह भिनिस मुद्दे को सीएम के समक्ष उठायंगे। स्टिल्ट व चार मज़िला इमारतें बनने के बाद से जहां सेक्टरों में भीड़ भाड़ शुरू हुई है , वहीँ प्रॉपर्टी में भी तेज़ी आई। सेक्टरों के प्लाट काफी महंगे हो गए हैं। बिल्डरों व डीलरों ने प्लाट धारकों व पुराने मकान मालिकों को भारी कीमत की ऑफर देकर उनके प्लाट खरीद लिए और चार मंज़िला मकान बना रहे हैं।

हवा , धूप , पार्किंग व सीवरेज की बढ़ रही समस्याएं  
इस मामले को प्रदेश स्तर का मुद्दा बना कर हरियाणा स्टेट हुडा सेक्टर्स कन्फेडरेशन के पदाधिकारी सरकार को घेरने की रणनीति बना चुके हैं। इसका बड़ा कारण इस नीति के बनने के बाद पुराने सेक्टरों में शुरु हुए चार मंजिला भवनों के निर्माण की वजह से पुराने घरों में आ रही दरारें और अन्य कारण हैं। हवा, धूप, पार्किंग तथा सीवरेज की समस्या पैदा होने लगी है। सेक्टर्स कन्फेडरेशन इस मुद्दे को लेकर राज्यभर में हस्ताक्षर अभियान चला रही है।

 
कॉन्फ़ेडरेशन सरकार से नाराज़ 
हरियाणा स्टेट हुडा सेक्टर्स कन्फेडरेशन का कहना है कि सरकार ने पंचकूला में इस नीति पर पाबंदी लगा कर सिर्फ राहत का ढकोसला सिद्ध किया है।
उनका कहना है कि विधानसभा अध्यक्ष की घोषणा उनके इस आंदोलन को तोडऩे का प्रयास है। सब जानते हैं कि सरकार ने एक बिल्डिंग कोड बनाया है, जिसको सिर्फ सरकार ही एक निश्चित प्रक्रिया के तहत निरस्त कर सकती है। यशवीर मलिक, प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा स्टेट हुडा सेक्टर्स कन्फेडरेशन
जिन जिलों में दिक्कत है वहां के विधायकों को देखनाा चाहिए। पंचकूला मेेरी विधानसभा है। जो लोग मेरे पास आए थे उनका मुददा मैंने उठाया। अन्य स्थानों पर दिक्कत है तो वहां के विधायकों को चाहिए सीएम से मिलें। पंचकूला में कुछ बिल्डरों को आपत्ति थी लेकिन मैंने साफ कह दिया कि बिल्डर पंचकूला के ठेकेदार नहीं बनेंगे। ज्ञान चंद गुप्ता, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष
यह हैं हालात

हरियाणा में अधिकतर खाली पड़े प्लाटों को बिल्डरों ने खरीद लिया । उस पर स्टिल्ट प्लस चार मंजिला बना दिया अथवा बना रहे हैं। सीवरेज और अन्य वयवस्थाएं चरमरा गईं।

स्टिल्ट पार्किंग में यह किया

  • एक चपरासी का कमरा बना दिया
  • एक चौकीदार का ठिकाना जमा दिया
  • कुछ लोगों ने जनसेट रख दिए
  • कुछ लोगों ने अफिस बना लिए
  • गाडिय़ां सड़क पर हो रहीं खड़ी
  • एक भवन में चार मंजिला तो आठ गाडिय़ां सड़क पर
गुरुग्राम व फरीदाबाद के एमएलए व मंत्री भी कॉन्फ़ेडरेशन के पक्ष में 
कई लोग यह समस्या लेकर आ रहे हैं। यहां सीवरेज सिस्टम पहले से ही चरमराया है अब और परेशानी बढ़ गई है। प्लाट प्रापर्टी डीलरों ने खरीद लिए हैं। मैं मुख्यमंत्री से इस मुददे पर चर्चा करुंगा। सुधीर सिंगला, विधायक गुरुग्राम
पार्किंग की परेशानी
मेरे यहां फरीदाबाद में भी सीवरेज पर बोझ पढ़ रहा है। पर्किंग की परेशानी है। ऐसे में दिक्कत होता स्वाभाविक है। कई लोग आ रहे हैं। सीएम साहब पर शीघ्र ही यह मसला लेकर जाऊंगा। मूलचंद शर्मा , परिवहन मंत्री