Friday, March 29, 2024
Latest:
BusinessFEATUREDHaryanaLatestNationalNCRPoliticsTOP STORIES

उद्योगपति एचके बत्रा की बेटी ध्यरा बत्रा ‘ चैंपियंस ऑफ़ चेंज अवार्ड ‘ से सम्मानित , पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिया सम्मान

Spread the love

फरीदाबाद , 26 फरवरी ( नवीन धमीजा ) : फरीदाबाद चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष एचके बत्रा की बेटी ध्यरा बत्रा को देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ‘चैंपियंस ऑफ़ चेंज अवार्ड ‘ से सम्मानित किया। दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित गौरवशाली समारोह में भारत पूर्व मुख्य न्यायाधीश एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के पूर्व अध्यक्ष न्यायमूर्ति केजी बालाकृष्णन , श्रीमती सविता कोविंद , पुरूस्कार की उपाध्यक्ष एवं सुप्रीम कोर्ट की पूर्व न्यायधीश ज्ञानसुधा मिश्रा व राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला सहित कई हस्तियां उपस्थित थी।  


किस को दिया जाता है ये अवार्ड 

‘चैंपियंस ऑफ़ चेंज पुरूस्कार ‘ इंटरैक्टिव फोरम ऑन  इंडियन इकॉनमी एवं गांधी मंडेला फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया जाता है। ये प्रतिष्ठित अवार्ड अपने अपने कार्यक्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान एवं समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में भागीदारी निभाने के लिए दिया जाता है। ‘चैंपियंस ऑफ़ चेंज पुरूस्कार ‘ आशावादी जिलों में रचनात्मक कार्य करने , शिक्षा , स्वास्थ्य ,तकनीकी एवं विज्ञान ,के विभाग में ग्रामीण क्षेत्रों में , महिलाओं और बच्चों के विकास और कल्याण के लिए एवं स्वच्छ भारत अभयान में उत्कृष्ट योगदान वालों , कोविड -19 महामारी के दौरान अति विशिष्ट कार्य करने वाले नायकों को सम्मानित किया गया।
अब तक इन हस्तियां को दिया जा चुका है 
अब तक हरियाणा के मुख्यंत्री मनहर लाल खट्टर , मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज चौहान , , तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन , गोवा  मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत , झस्रखण्ड के सीएम हेमंत सोरेन , मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन  सिंह , केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ,स्वामी अवधेशानंद महाराज , तीजन बाई ( पदम् विभूषण ) तथा पीवी संधू ( पद्म भूषण ) सहित कई पद्म अवार्ड से सम्मानित हस्तियों को उक्त प्रतिष्ठित अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
बधाई देने वालो का लगा तांता 
श्री बत्रा की बेटी ध्यरा बत्रा को बेहद प्रतिष्ठित ‘चैंपियंस ऑफ़ चेंज ‘ अवार्ड मिलने पर उद्योगपति , राजनेता एवं समाज के गणमान्य लोगों द्वारा बधाई देने वालों का तांता लगा है। इस उद्योगिक नगरी में पहली बार किसी को इस अवार्ड से अलंकृत किया गया है।