Wednesday, April 24, 2024
Latest:
EntertainmentHaryanaLatestNCRPoliticsSportsTOP STORIES

2 अप्रैल को जीतो की ओर से होगी मैराथन, अहिंसा व शांति का संदेश देने के लिए दौड़ेंगे हर उम्र की महिलाएं व पुरुष

Spread the love

फरीदाबाद , 20 मार्च ( धमीजा ) : भगवान् महावीर द्वारा अहिंसा व शांति का जो सन्देश दिया गया था , उसे लोगों तक पहुंचाने के लिए जीतो (जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाइजेशन) के फरीदाबाद चैप्टर की ओर से मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। 2 अप्रैल को होने वाली इस विशाल मैराथन के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं।  हज़ारों लोगों के भाग लेने की उम्मीद जताई जा रही है। आज पत्रकार सम्मेलन में जानकारी देते हुए फरीदाबाद चैप्टर के प्रधान प्रवीन रांका ने बताया कि मैराथन में 15 वर्ष से 70 वर्षः आयु तक के लोग भाग लेंगे। इस मेगा इवेंट के लिए जोरशोर से तैयारियां की जा रही हैं तथा दौड़ में शामिल होने वालों के लिए सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

दो अप्रैल को राज्य खेल परिसर सेक्टर-12 से सुबह साढ़े पांच बजे केंद्रीय भारी उद्योग एवं ऊर्जा राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर इस मैराथन का शुभारंभ करेंगे। शुभारंभ अवसर पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा और विधायक नरेंद्र गुप्ता विशेष सम्मानित अतिथि होंगे। द ग्रेट खली अकादमी की प्रोफेशनल महिला पहलवान दिव्या आले विशेष रूप से उपस्थित होकर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाएंगी। जीतो फरीदाबाद चैप्टर के चेयरमैन प्रवीन रांका ने एफआइए के पूर्व प्रधान सजन जैन, सलाहकार आरके जैन व महासचिव सुधीर जैनी , महिला विंग की चेयरपर्सन कुसुम जैन व राखी के साथ पीयूष महेंद्रा माल में आयोजित कार्यक्रम में मैराथन का पोस्टर जारी किया और विस्तृत जानकारी दी। आरके जैन व सजन जैन के अनुसार मैराथन का उद्देश्य भगवान महावीर के सिद्धांतों के अनुसार अहिंसा व शांति का संदेश देना है। वाइस चेयरमैन आरएल बोराड़ ने बताया कि मैराथन तीन किलोमीटर, पांच किलोमीटर और दस किलोमीटर की तीन अलग-अलग श्रेणियों में होगी। मैराथन में पांच हजार से अधिक प्रतिभागियों का लक्ष्य रखा गया है। तीनों श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रत्येक प्रतिभागी को टी-शर्ट, रिस्ट बैंड, पदक, ई-सर्टिफिकेट दिया जाएगा। प्रवीन रांका ने बताया कि मैराथन देशभर में 68 शहरों में एक साथ दो अप्रैल को आयोजित की जा रही है। विश्व के विभिन्न देशों में भी उसी दिन मैराथन का आयोजन किया जाएगा। मैराथन में भाग लेने के लिए पंजीकरण www.ahimsarun.com पर किया जा सकता है। इस अवसर पर सीए नितेश पाराशर, सीए कनिका गुप्ता, रंगमंच कलाकार सीपी यादव ने भी अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया।