Thursday, March 28, 2024
Latest:
HaryanaHealthLatestNCRPolitics

विद्यार्थियों की टीबी जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने किया रवाना

Spread the love

फरीदाबाद, 24 मार्च ( धमीजा ) : पीएम मोदी द्वारा टीबी मुक्त देश बनाने के आह्वान को सार्थक बनाने के लिए रोटरी क्लब द्वारा किए जा रहे प्रयास सराहनीय है। उक्त वाक्य विधायक नरेंद्र गुप्ता ने विश्व टीबी दिवस पर सैक्टर-15 कम्युनिटी सेंटर में बच्चों द्वारा निकाली जा रही टीबी जागरुता रैली को रवाना करने के दौरान बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस रैली का आयोजन रोटरी डिस्ट्रिक 3011 टीबी अवेयरनेस टीम, रोटरी क्लब फरीदाबाद एनआईटी, रोटरी क्लब फरीदाबाद एनआईटी नेक्स्ट, शिरडी साईं बाबा सोसायटी व भाजपा मंडलाध्यक्ष कुलदीप साहनी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। विधायक नरेंद्र गुप्ता व मोतीलाल गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस मौके पर मुख्य रूप से  सत्यजीत बेदी , नीरज चावला , वीरेंद्र चक्रवर्ती, प्रेम पसरीचा, विनय भाटिया,सुनील खंडूजा, विपिन चंदा, नीरज गुप्ता, सुनील मंगला, गुरनाम सिंह विरदी, अवध प्रताप, वीरेंद्र मेहता, अमित आर्य, अरुण वालिया, मनोज आहुजा, संजय दुआ, तजेंद्र सिंह, अनिल अरोड़ा, विवेक सूद, राजन गेरा, टीआर गेरा, जेएस कलसी, सुधीर आर्य, पीएल जुनेजा के अलावा आरएस गांधी, दलीप वर्म, मनोहर पुनयानी, नथानी जी, टोनी पहलवान तथा सुनील कुमार विशेष रूप से मौजूद रहे। 

इस मौके पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने टीबी को लेकर विद्यार्थियों को जागरुक भी किया। इस मौके पर सिविल अस्पताल की टीम का विशेष सहयोग रहा तथा विधायक नरेंद्र गुप्ता तथा मोतीलाल गुप्ता द्वारा टीबी के मरीजों को पोषाहार भी रोटरी की तरफ से वितरित किया गया। सभी अतिथियों ने कार्यक्रम के लिए कुलदीप साहनी व रोटरी क्लब्स की पीठ थपथपाई। वहीं कुलदीप  साहनी व वीरेंद्र मेहता ने कहा कि आगे भी इसी प्रकार के सामाजिक जागरुकता के कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे।