भाजपा नेता एवं उद्यमी एसएस कपूर ने किया कृष्णपाल गुर्जर व विधायकों का स्वागत

Spread the love
फरीदाबाद , 2 अप्रैल ( नवीन धमीजा ) : केंद्रीय भारी उद्योग एवं ऊर्जा राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक सीमा त्रिखा व नरेंद्र गुप्ता और भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा तथा निवर्तमान महापौर सुमन बाला का शनिवार शाम को वरिष्ठ भाजपा नेता व  आल इंडिया फोरम आफ एमएसएमई के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम सुंदर कपूर द्वारा आयोजित समारोह में अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत मुनिराज ने की। 

स्वागत समारोह के संयोजक श्याम सुंदर कपूर ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में विकास के कार्य तीव्र गति से हो रहे हैं। हमें गर्व है कि देश को नरेन्द्र मोदी जैसी शख्सियत का नेतृत्व मिला है। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि फरीदाबाद-पलवल लोकसभा संसदीय क्षेत्र का तेजी से विकास हो रहा है। सिक्स लेन होने के बाद अब दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर तेजी से काम चल रहा है। 25 वर्षों से एफएनजी परियोजना रुकी हुई थी, अब इस पर काम शुरू हो गया है। इस परियोजना के पूरी होने से फरीदाबाद से नोएडा और गाजियाबाद की दूरी कम हो जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार में बिना भेदभाव के सभी क्षेत्रों में समान रूप से विकास के काम हो रहे हैं।
कार्यक्रम को परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक सीमा त्रिखा व नरेंद्र गुप्ता ने भी संबोधित किया। आयोजक श्याम सुंदर कपूर ने शहर की सरदारी की ओर से केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक सीमा त्रिखा व नरेंद्र गुप्ता को केसरी पगड़ी बांधी और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया। मंच संचालन राजकुमार वोहरा व कौशल बाटला ने किया। इस अवसर पर  फोरम के राष्ट्रीय महासचिव अनिल चौधरी, ज़िला प्रधान डीके मिश्रा , नेशनल डायरेक्टर आरसी चौधरी,नरेश गोयल, केके गोयल,उपाध्यक्ष आरडी वर्मा, डीपी गोयल, नवीन बंसल, वीके गुप्ता, सचिव जगदीश चंद्र, लीगल एडवाइजर सन्दीप नागर तथा बड़ी संख्या में एआईएफओएम सदस्य तथा कन्फेडरेशन आफ आरडब्ल्यूए आफ एनआइटी के प्रधान यशपाल जयसिंह,  उद्योगपति मनोज अग्रवाल व एसके सचदेवा, आरडब्ल्यूए के निवर्तमान प्रधान डा.एसके चुघ, पूर्व प्रधान दीपक भाटिया, जजपा नेता अमर बजाज ने अतिथियों का स्वागत किया। एआईएफओएम के राष्ट्रीय महासचिव अनिल चौधरी ने कहा कि यह समारोह आने वाले समय में नए आयाम कायम करेगा और एआईएफओएम  उद्यमियो की मांगो को लेकर सदैव प्रयासरत रहेगा।