Thursday, March 28, 2024
Latest:
HealthNationalNCRTOP STORIES

दिल्ली में टूटा कोरोना का केहर , सारे रिकॉर्ड टूटे, पिछले 24 घंटे में 7178 नए मामले, 64 की मौत

Spread the love

नई दिल्ली , 6 अक्टूबर।  राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में राजधानी दिल्ली में कोरोना के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं. यहां 7178 नए मामले सामने आए हैं जबकि 64 नए मरीजों की मौत हुई है.

सामने आए नए मामलों की संंख्या के साथ ही राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4,23,831, हो गया है और साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6833 हो गई है. राजधानी दिल्ली में कोरोना से ठीक हुए या फिर दिल्ली से जा चुके लोगों की संख्या  3,77,276 है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 6121 लोग ठीक भी हुए हैं. यहां सक्रिय मामलों की संख्या 39,722 है.

आंकड़ों के मुताबिक राजधानी दिल्ली में संक्रमण दर 12.19 फीसदी है जबकि रिकवरी दर 89.01 फीसदी. कोरोना से सूबे में डेथ रेट 1.61 प्रतिशत है और सक्रिय मरीजों की दर 9.37 फीसदी.

राजधानी दिल्ली में कुल 3754 कंटेंमेंट जोन हैं और 23679 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. राज्य में अबतक कुल 49,91,587 टेस्ट हुए हैं. पिछले 24 घंटे की बात करें तो यहां  58,860 टेस्ट किए गए हैं जिनमें आरटीपीसीर टेस्ट की संख्या15,666 है और एंटीजन की 43,194 है.

इससे पहले गुरुवार को दिल्ली में कोरोना से हुई मौतों ने 4 महीने का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. गुरुवार को 66 लोग कोरोना की वजह से मारे गए. दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक अगर बीते 4 महीने के आंकड़े देखें तो इससे पहले 27 जून को 66 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी.

बीते बुधवार को  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने  मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग और  राजस्व विभाग के अधिकारी और दिल्ली के सभी जिलाधिकारियों के साथ अपने आवास पर समीक्षा बैठक की थी. इसके बाद दिल्ली सरकार ने फैसला किया कि भीड़भाड़ वाली जगहों और बाजारों में कोरोना की जांच का दायरा बढ़ाया जाएगा. इसके लिए मोबाइल वैन तैनात की जाएगी.