Friday, April 19, 2024
Latest:
FEATUREDHaryanaHealthLatestNationalNCRPoliticsTOP STORIES

हरियाणा में लाकडाउन 31 मई तक के लिए बढ़ा

Spread the love

चंडीगढ़, 23  मई : कोरोना महामारी के चलते हरियाणा में पिछले तीन सप्ताह यानी 21 दिन से चल रहा लाकडाउन 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। राज्य सरकार ने प्रतिबंधों को आगे बढ़ाया है लेकिन इसके साथ ही कुछ छूट भी दी गई है। दुकानों के खुलने के लिए समय निर्धारित किया गया है। हालांकि अब गली मोहल्लों की दुकानों को जहां सारा दिन खोलने की छूट दी गई है, वहीं बाजारों में आड-ईवन आधार पर सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक दुकानें खुल सकेंगी।

ईवन नम्बर  (दो से विभाजित होने वाली) की तिथि के दिन तथा ऑड नंबर की दुकानें और विषम संख्या (दो से विभाजित नहीं होने वाली) की तिथि के दिन दुकानें खुलेंगी। शापिंग माल खोलने की मंजूरी नहीं दी गई है। तीन चरणों के लाकडाउन में कोरोना संक्रमण की दर में गिरावट से उत्साहित प्रदेश सरकार ने अब 24 मई की सुबह पांच बजे तक लाकडाउन को बढ़ाया है। प्रदेश में तीन मई से लाकडाउन चल रहा है जिसे पहले दस मई और फिर 17 मई को एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया था। इसी तरह दिल्ली और उत्तर प्रदेश ने भी 31 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की है।