Saturday, April 20, 2024
Latest:
FEATUREDHaryanaHealthLatestNationalNCRPoliticsTOP STORIES

हरियाणा में 7 जून तक लॉकडाउन , दुकाने 9 से 3 बजे तक खुलेंगी , शिक्षण संस्थान अभी नहीं खुलेंगे ,विवाह और अंतिम संस्कार में केवल 11 लोग ही शामिल हो सकेंगे

Spread the love

चंडीगढ़ , 30 मई : हरियाणा सरकार ने एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ा दिया है। राज्य में अब 7 जून तक लॉकडाउन रहेगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल दुकानें अब सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक चल सकती हैं। दुकानदारों को ऑड-ईवन फार्मूले पर खोला जाएगा। 15 जून तक शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात का कर्फ्यू जारी रहेगा। बता दें, राज्य में 3 मई को लॉकडाउन की घोषणा की गई थी। इसके बाद हर सप्ताह इसकी अवधि में बढ़ोतरी की गई है।

दिल्ली से सटे हरियाणा के जिलों में गुरुग्राम, सोनीपत, पलवल, फरीदाबाद में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से कमी आई है, लेकिन हरियाणा सरकार किसी तरह का कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है। यही वजह है कि गुरुग्राम, नया गुरुग्राम, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, पलवल, सोनीपत, बहादुरगढ़, रोहतक, पानीपत, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ और नारनौल में लॉकडाउन 7 जून तक फिर से बढ़ा दिया गया है। हालांकि इस दौरान राज्य सरकार द्वारा लोगों को प्रतिबंधों पर से छूट भी दी गई है। अब गली-मोहल्लों की दुकानें पूरे दिन खुल रही हैं। वहीं, बाजारों में ऑड-ईवन आधार पर सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक दुकानें खोलने का समय तय था, जिसे अब बदलकर सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक कर दिया गया है।

पिछली गाइडलाइन के मुताबिक ईवन नंबर की दुकानें 2, 4, 6, 8, 10, 12, 14, 16, 18, 20, 22, 24, 26, 28, 30 तारीख को खोली जा रही है, वहीं ऑड नंबर की दुकानें 1, 3, 5, 7, 9, 11, 13, 15, 17, 19, 21, 23, 25, 27, 29 और 31 तारीख को खुल रही हैं। लॉकडाउन में हालांकि कुछ ढील दी गई है, लेकिन लोगों और दुकानदारों को कोविड प्रोटोकाल का पालन करना होगा। मास्क पहनना, सैनिटाइज करना आदि अनिवार्य है। शारीरिक दूरी के पालन का भी विशेष ध्यान रखना होगा। इसके अलावा शॉपिंग मॉल खोलने की अभी मंजूरी नहीं दी गई है।

इन बातों का भी करना होगा पालन

  • विवाह समारोह और अंतिम संस्कार में केवल 11 लोग ही शामिल हो सकेंगे
  • बारात नहीं जाएगी, बल्कि घर या कोर्ट में ही विवाह कार्यक्रम संपन्न कराना होगा
  • रोडवेज बसों में थर्मल स्कैनिंग के बाद ही एंट्री दी जाएगी। बसों में 50 फीसद सवारियां ही बैठा सकेंगे
  • ड्राइवर-कंडक्टर अपने पास सैनेटाइजर अनिवार्य रूप से रखेंगे। सभी को मास्क लगाना भी अनिवार्य रहेगा

प्रदेश में यह है संक्रमण का आंकड़ा
हरियाणा सरकार के अनुसार प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 8132 लोगों की मौत हो चुकी है। सक्रिय मामलों की संख्या 23,094 रह गई है। शनिवार को 57 दिन बाद कोरोना के सबसे कम 1868 केस मिले। वहीं 3752 मरीज स्वस्थ हुए और 97 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। एक दिन का पॉजिटिविटी रेट 3.88 प्रतिशत रहा और दूसरी लहर के बीच की संक्रमण दर 14.79 प्रतिशत है। अब तक कुल संक्रमण दर 8.44 फीसदी और रिकवरी दर 95.86 प्रतिशत पहुंच गई है।