Friday, March 29, 2024
Latest:
FEATUREDHaryanaHealthLatestNCRPolitics

लोकप्रिय विधायक सीमा त्रिखा ने नन्हे बच्चों को स्वयं पोलियो ड्रॉप्स पिलाकर लोगों को प्रोत्साहित किया

Spread the love

फरीदाबाद, 27 जून ( धमीजा): बड़खल क्षेत्र की लोकप्रीय विधायक सीमा त्रिखा ने आज स्वयं पांच वर्ष तक के नन्हे बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिला कर लोगों को प्लस पोलियो अभियान से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया तथा पोलियो ड्रॉप्स पिलाने वालों का मनोबल बढ़ाया। सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार संपूर्ण हरियाणा में 27 जून से आगामी 29 जून तक चलाए गए तीन दिवसीय मेगा पल्स पोलियो अभियान के हित रविवार को जिला फरीदाबाद के बडखल विधानसभा क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर पोलियो अभियान चलाया गया। इसी के तहत स्थानीय विधायक सीमा त्रिखा ने बीके अस्पताल व एसजीएम नगर स्थित अर्बन हेल्थ सेंटर में पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की ड्रॉप पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया तथा स्वयं पोलियो ड्रॉप्स पिलाई ।
इस अवसर पर अर्बन फैमिली यूनिट के इंचार्ज डा. सभ्रांत राठी, एसएमओ डा. शशि गांधी, डा. परीक्षित, डा. हिमा चुघ, एमओ डा. रिचा बत्रा, एएमओ डा.सुगंधा, फार्मेसी अधिकारी बलराज सिंह, स्टाफ कर्मी निर्मला, अंजु बाला तथा लैब टैक्सीयिन योगेश कपूर आदि उपस्थित रहे।
विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि मेगा पल्स पोलियो अभियान कोविड.19 नियमों का पूरी तरह से पालन करते हुए चलाया जा रहा है और इसके लिए प्रोटोकॉल भी तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि बूथ एक्टिविटी के तहत रविवार को चयनित बूथों पर 0 से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई गई। इसी प्रकार अगले दो दिन 28 व 29 जून को क्षेत्र में डोर टू डोर एक्टिविटी के तहत घर.घर जाकर 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई जाएगी। विधायक सीमा त्रिखा ने सभी क्षेत्र वासियों से अपील करते हुए कहा कि वे सभी इस अभियान में शामिल होकर अपने बच्चों को पोलियो रोधी दवा समय पर दिलाएं जिससे इस बीमारी से बचाव किया जा सके।