Thursday, April 25, 2024
Latest:
crimeHaryanaLatestNCRTOP STORIES

ओल्ड फरीदाबाद चौक के निकट कारखाना बाग में तेल के गोदाम में लगी भयंकर आग , कार व स्कूटर हुए राख

Spread the love

फरीदाबाद, 29 जून ( धमीजा) : ओल्ड फरीदाबाद चौक के समीप कारखाना बाग क्षेत्र में तेल के गोदाम में भयंकर आग लग गई। आग कैसे लगी इसका अभी पता नहीं लग पाया है। आग इतनी भयंकर थी कि पूरे इलाके में आग का काला गुब्बार छा गया। आग की ऊंची ऊंची लपटें दूर तक नज़र आ रही थी तथा गोदाम में केमिकल के ड्रम होने की वजह से ज़बरदस्त धमाके होते रहे। स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना तुरन्त दमकल विभाग को दी। कुछ ही देर में एनआईटी, सैक्टर-15, बल्लभगढ़ व सैक्टर-31 स्थित दमकल केन्द्रों की फायर बिग्रेड घटनास्थल पर पहुंची तथा आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया। आग लगने से एक कार व स्कूटर जलकर स्वाह हो गए। बताया जा रहा है कि इस गोदाम के साथ एक लकड़ी का टिम्बर भी जलकर स्वाहा हो गया। आग लगने के बाद ओल्ड फरीदाबाद चौक पर पूरा यातायात जाम हो गया और लोगों की भीड़ लग गयी।

जानकारी के अनुसार आज राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ओल्ड फरीदाबाद क्षेत्र के कारखाना बाग में सायं साढ़े चार बजे प्लांट नम्बर-197 में बने गोदाम में अज्ञात कारणों के चलते काले तेल के ड्रमों में आग लगनी शुरू हो गई। बताया गया है कि यह गोदाम सतनाम सिंह नामक व्यक्ति का है, जिसे सुनील कुमार गोयल ने किराये पर ले रखा था। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की एक दर्जन से अधिक गाडिय़ों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। करीबन डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस घटना में किसी के हताहत होने का समाचार नहीं है, लेकिन गोदाम परिसर में खड़ी कार व एक स्कूटर जलकर स्वाह हो गए।