Thursday, April 18, 2024
Latest:
HaryanaLatestNationalNCRPoliticsTOP STORIES

नए केंद्रीय मंत्रिमंडल में कृष्णपाल को तवज्जो , विद्युत एवं भारी उद्योग मंत्रालय का कार्यभार मिला

Spread the love

फरीदाबाद , 8 जुलाई ( धमीजा ) : केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार में जहां कई दिग्गज नेताओं की छुट्टी हो गयी है वहीं फरीदाबाद के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को दो महत्वपूर्ण मंत्रालय देकर सरकार में उनका राजनैतिक कद्द बढ़ा दिया है।  श्री गुर्जर को विद्युत एवं भारी उद्योग मंत्रालयों का कार्यभार सौंपा गया है। जबकि अम्बाला से सांसद रतनलाल कटारिया को केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटा दिया गया है।  अहीरवाल के नेता राव इंदरजीत को भी मंत्रिमंडल में स्थान दिया गया है।

इससे पूर्व कृष्णपाल गुर्जर सामजिक न्यायिक अधिकारिता मंत्री रहे। श्री गुर्जर अपने मंत्रालय के साथ साथ पार्टी की मज़बूती के लिए भी लगातार कार्य करते रहे।  जहां जहां विधानसभा चुनाव हुए, कृष्णपाल ने अपनी टीम के साथ वहाँ डेरा डाल दिया। मना जा रहा है कि अगले वर्ष उतर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र भी उन्हें पार्टी व मंत्रिमंडल में अधिक महत्व दिया गया है। श्री गुर्जर का कहना है कि पार्टी एवं प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने उनपर विश्वास कर उन्हें और अधिक ज़िम्मेदारी सौंपी है , वह अपनी ज़िम्मेवारी पूरी लगन से निभाएंगे। श्री गुर्जर को दो दो महत्वपूर्ण मंत्रालय दिए जाने से फरीदाबाद के लोगों में उत्साह और खुशी है।