Friday, April 26, 2024
Latest:
crimeHaryanaLatestNCRTOP STORIES

पुलिस का कारनामा : 8 हजार कमाने वाले का 24 हजार का चालान काटा, बाइक की इम्पाउंड

Spread the love

करनाल , 25 जुलाई ( धमीजा ) : करनाल जिले में पुलिस ने 8 हजार कमाने वाले का  बाइक का 24 हजार रुपए का चालान काट दिया। जबकि बाइक के सभी कागजात पूरे थे और हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट भी लगी थी। बावजूद इसके पुलिस ने बाइक को इम्पाउंड कर लिया। मामला बढ़ने पर चौकी इंचार्ज ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाली गलती को भी माना है।

मामले की जानकारी देते हुए चालक बृजेश ने बताया कि वह सेक्टर 13 की तरफ आ रहा था। उसे अचानक पुलिस की चेकिंग दिखी तो उसने बाइक को साइड में रोकर हेलमेट पहना। इतने में पीछे से एक कार ने उसको टक्कर मार दी। वह नीचे गिर गया। तभी कई पुलिस कर्मी वहां पर पहुंच गए और उन्होंने मेरे हाथ में चालान की पर्ची बनाकर थमा दी।

बाइक को इम्पाउंड करके वहीं पर रखी लिया और उसके अंदर से कागजात निकालकर मेरे को दे दिए। जो मैंने बार-बार पुलिस वालों को दिखाने चाहे। लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी। जब उसने अपने जानकार को चालान दिखाया तो उसने बताया कि कागजात न होने के साथ-साथ बाइक पर नंबर प्लेट हाई सिक्योरिटी की न होने को शामिल करते हुए 24 हजार बनाए हैं।

यूं बनाया 24 हजार का चालान

– आरसी न होने पर 5000 रुपए।

– बीमा न होने पर 2000 रुपए।

– प्रदूषण सर्टिफिकेट न होने पर 10 हजार रुपए।

– बिना हेल्मेंट होने पर 1000 रुपए।

– हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न होने पर 500 रुपए।

– ड्राइविंग लाइसेंस न होने पर 5000 रुपए।

– एकसाथ यू टर्न करने पर 500 रुपए