किरण चौधरी ने विधायक पद से दिया इस्तीफ़ा , राज्यसभा चुनाव की तैय्यारी , हुड्डा ने डाले हथियार
फ़रीदाबाद , 20 अगस्त ( धमीजा ) कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में शामिल हुई विधायक किरण चौधरी ने आज विधानसभा से अपना इस्तीफ़ा दे दिया है । उन्होंने अपना इस्तीफ़ा हरियाणा सरकार के स्पीकर को भेज दिया है , जो कि मंज़ूर भी कर लिया गया है । वह 3 सितंबर को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा से नामांकन दाखिल करेंगी । दूसरी तरफ़ पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता भूपेन्द्र हुड्डा ने हथियार डाल दिए हैं और राज्यसभा में कांग्रेस उम्मीदवार खड़ा करने से इनकार कर दिया है ।
कांग्रेस से श्री हुड्डा ने कह दिया है कि उनके पास राज्यसभा चुनाव जीतने के लिए इतने विधायक नहीं हैं इसलिए वह किसी को मैदान में नहीं उतारेंगे । ये कह कर उन्होंने भाजपा उम्मीदवार के लिए मैदान ख़ाली छोड़ दिया है । जबकि जजपा नेता व पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला लगातार हुड्डा से कह रही है कि राज्यसभा के लिए उम्मीदवार खड़ा करें , वह उनके साथ हैं ।
आगामी 3 सितंबर को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए 21 अगस्त से नामांकन दाखिल शुरू होंगे और 27 अगस्त को नाम वापिस लिए जा सकेंगे । वोटिंग के उपरांत रिज़ल्ट उसी दिन 3 अगस्त को ही घोषित कर दिए जायेंगे ।