बड़खल विधानसभा : भाजपा उम्मीदवार अदलखा की अहंकारी भाषा की वीडियो वायरल और भ्रष्टाचार की चर्चा गरम
फरीदाबाद ,26 सितंबर ( धमीजा ) : प्रदेश के विधानसभा चुनावों में राजनीति के कई रंग देखने को मिल रहे हैं। चुनावी रण में जहाँ उम्मीदवारों का एक दूसरे के खिलाफ आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है तो कहीं जनता को बहला फुसला कर वोट लेने की जुगत हो रही है। बड़खल विधानसभा क्षेत्र इस बार शुरू से सुर्ख़ियों में है। यहाँ से भाजपा प्रत्याशी धनेश अदलखा का जहाँ बाहरी उम्मीदवार के साथ साथ भ्रष्टाचार जैसे गंभीर आरोप पीछा नहीं छोड़ रहे हैं वहीँ उनकी अहंकारी भाषा और लोगों के फ़ोन ना उठाने की बात खूब प्रचारित हो रही है। समूचे शहर में इस बात की खूब चर्चा है कि यदि कभी किसी को उनसे कोई काम या वास्ता पड़ जाए तो वह फोन नहीं उठाते। लोग फोन कर करके परेशान हो जाते हैं लकिन वह फोन नहीं उठाते।
लोग कह रहे हैं कि चुनाव प्रचार के दौरान वह सबके चरण छू छू कर किसी को माँ तो किसी को बाप का दर्जा दे रहे हैं लेकिन अगले ही दिन वह फोन करते हैं तो उनका फोन ही नहीं उठता। ऐसे में यदि किसी को कोई काम पड़ जाए तो वह कहाँ जायेंगे। अपने चुनाव प्रचार के दौरान उनकी अहंकारी भाषा वाली वीडियो भी खूब वायरल हो रही है। एक चुनावी सभा में उन्होंने मंच से सम्बोधन में कहा कि नगर निगम उनकी मुट्ठी में है ,वह जैसे चाहें नगर निगम को वैसे ही चलते हैं। वायरल वीडियो में उन्होंने कहा कि ये बात उनके क्षेत्र के लोग भी जानते और कहते हैं। लोगों का कहना है इस वीडियो को देख कर पता लग रहा है कि वह अहंकार में बोल रहे हैं , ये अहंकारी भाषा है। लोग ये भी कह रहे हैं कि वह इस अहंकार को बर्दाश्त नहीं करेंगे ,अहंकार तोड़ कर ही दम लेंगे। ज्ञात रहे श्री अदलखा निगम के पूर्व पार्षद रहे हैं और निगम की सबसे अहम् कमेटी फाइनेंस कमेटी के सदस्य रहे हैं। और नगर निगम ने किस कदर इस शहर की जनता की खून पसीने की गाडी कमाई को लूटा है ,किसी से छिपा नहीं है। निगम के लगभग 200 करोड़ रुपये के घोटाले में निगम के ठेकेदार सहित कई आला अफसर जेल की हवा खा चुके हैं और मामला अदालत में चल रहा है। इतने बड़े घोटाले के बाद भी यदि कोई नेता सार्वजनिक मंच से ये कहे कि नगर निगम उनकी मुट्ठी में है और जैसे चाहें वैसे चलाते हैं , जनता भी सब समझती है।