Friday, April 26, 2024
Latest:
HaryanaLatestNationalNCRPoliticsTOP STORIES

भाजपा के मंत्रियों ,विधायकों व कार्यकर्ताओं के तीन दिवसीय प्रिशक्षण शिविर में केंद्र व राज्य के आला नेता पढ़ाएंगे पाठ

Spread the love

फरीदाबाद , 13 जुलाई ( धमीजा ) : भाजपा विधायकों , मंत्रियों , कार्यकर्ताओं व नेताओं को प्रशिक्षण देने के लिए  तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 15 से 17 जुलाई तक सूरजकुंड स्थित राजहंस होटल में किया जा रहा है। इस शिविर में कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक, राजनीतिक व भाजपा विचारधारा के मूल मंत्र दिए जाएंगे। इसी मंत्र को लेकर कार्यकर्ता मिशन 2024 में जनता के बीच जाकर केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों से अवगत कराएंगे। यह जानकारी  महासम्पर्क विभाग के प्रदेश संयोजक संदीप जोशी एवं प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख डॉ.ओमप्रकाश अत्रे  ने मिलन वाटिका सेक्टर 11 में आयोजित प्रेसवार्ता में दी। भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित प्रेस वार्ता में हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा,विधायक सीमा त्रिखा,डॉ.ओमप्रकाश अत्रे, संदीप जोशी,स्थानीय निकाय विभाग के प्रदेश सह संयोजक देवेन्द्र चौधरी,  जिला महामंत्री मूलचंद मित्तल व आर एन सिंह,जिला मिडिया प्रमुख विनोद गुप्ता व नरेन्द्र जैन, दीपांशु अरोड़ा  उपस्थित रहे ।

श्री जोशी एवं अत्रे ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में पार्टी के संगठन को लेकर चिंंतन व मंथन किया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश के सभी सांसद, विधायक, मुख्यमंत्री व पार्टी के सभी पदाधिकारी समेत करीब 350 कार्यकर्ता शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इस चिंतन मंथन प्रशिक्षण में इस बात पर चर्चा की जाएगी कि जब हमारी पार्टी सत्ता में नहीं थी और पार्टी जिस सिद्धांतों व नीतियों की बात करती थी, सत्ता में आने के बाद हमारी सरकारें उन नीतियों में कितनी सफल हुई है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण सत्र सुबह 11 बजे से शुरू होकर शाम चार बजे तक चलेगा। इसमें किसी बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। गोपाल शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण वर्ग में राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष, सह संगठन मंत्री वीसतीश, शिव प्रकाश, केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र शेखावत, भूपेंद्र यादव, कृष्णपाल गुर्जर, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, हरियाणा प्रभारी एवं राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े समेत राज्य व केंद्र के मंत्री व पदाधिकारी प्रशिक्षण देंगे।