Saturday, April 27, 2024
Latest:
HaryanaLatestNationalNCRPoliticsTOP VIDEOS

हरियाणा मंत्रिमंडल विस्तार आज , अनिल विज को मनाने की कोशिशें जारी , सीमा त्रिखा व सुभाष सुधा होंगे पंजाबी चेहरे, नहीं होगा डिप्टी सीएम

Spread the love
फरीदाबाद , 19 मार्च ( धमीजा ) :  हरियाणा मंत्रिमंडल विस्तार आज शाम होना तय हुआ है । दिल्ली में सीएम नायब सैनी तथा पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को केंद्रीय नेतृत्व से मंज़ूरी मिलने के बाद ये तैयारियाँ की गई हैं । इसके लिए हरियाणा राजभवन में भी तैयारियाँ आरंभ हो चुकी हैं । 
 
इस शपथ ग्रहण में पूर्व गृह मंत्री अनिल विज सहित सात विधायकों को शपथ दिलाई जा सकती है । इनमे फ़रीदाबाद की लोकप्रिय विधायक सीमा त्रिख़ा सहित अभय यादव, संजय सिंह , सुभाष सुधा व लक्ष्मण नापा के नाम सामने आए हैं ।  सूत्रों के अनुसार नायब मंत्रिमंडल में किसी को डिप्टी सीएम नहीं  निर्णय लिया गया है , ताकि नायब सैनी मज़बूत सीएम का रोल अदा कर सकें।
 
इससे पहले मुख्यमंत्री नायब सैनी आज अंबाला में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे । इस दौरान वह नाराज़ चल रहे पूर्व गृह मंत्री विज से भी मुलाक़ात कर सकते हैं । यदि वह मान गए तो उन्हें भी मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी अन्यथा सीमा त्रिख़ा और सुभाष सुधा पंजाबी चेहरे के रूप में मंत्रिमंडल में रहेंगे । श्रीमती त्रिख़ा पंजाबी के साथ साथ महिलाओं का भी प्रतिनिधित्व करेंगी ।