Saturday, April 27, 2024
Latest:
EntertainmentFEATUREDHaryanaLatestNCRStyleTOP STORIES

एफएलसीसी द्वारा आयोजित संगीतमय शाम में खूब झूमे शहरवासी , प्रेम भाटिया ने रफ़ी के गीत गा बटोरी खूब तालियां

Spread the love

फरीदाबाद ,  3 अगस्त ( धमीजा ) : बीती सायं फरीदाबाद लिटरेरी एंड कल्चरल सेंटर ( एफएलसीसी ) द्वारा बेहद खूबसूरत संगीतमय शाम ” भूली बिसरी यादें ” आयोजित किया।  जिसमे जाने माने सुप्रिसद्ध गायक स्वर्गीय मोहम्मद रफ़ी , लता मंगेशकर एवं मुकेश के गीत गाकर संगीतकारों ने इस शाम को यादगार बना दिया। जानेमाने गायक प्रेम भाटिया द्वारा गाये मोहम्मद रफ़ी के गीत ‘एक प्यार का नगमा है ‘, ‘ आज मौसम बड़ा बेईमान है’ , ‘ओ मेरी मेहबूबा मेहबूबा ‘ गाकर खूब तालियां बटोरी।  समारोह में बॉलीवुड स्टार अनिल धवन ने कहा कि भागदौड़ भारी इस ज़िन्दगी में हर इंसान को खुद से प्यार करना चाहिए , मन पसंद कपडे पहन कर तैयार होना चाहिये और ज़िन्दगी को ज़िंदादिली से जीएं। दूसरों की थाली में ताका झांकी करने की बजाय  अपनी थाली में ध्यान दें और जो भी अपनी थाली में हों उसे एन्जॉय करें , ज़िन्दगी जीने का आनंद आएगा। स्थानीय वाई एम् सी ए कॉलेज के विवेकानंद ऑडिटोरियम में आयोजित संगीतमय सायं में एफएलसीसी के अध्यक्ष विनोद मलिक , वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन सूद , जगदीप मैनी , अश्वनी कुमार सेठी एवं जाने माने प्रसिद्ध कवि दिनेश रघुवंशी ने एक्टर अनिल धवन को शाल ओड़ा कर सम्मानित किया।

संगीत भारी इस यादगार शाम में प्रेम भाटिया के अलावा बड़े उद्योगपति डॉ किशोर वाधवानी , देवयानी बेंद्रे ,सुनीता मोइरांगथेम , एवं पॉश जेम्स ने भी अपनी आवाज़ का जादू बिखेरा। समारोह में भाजपा विधायिका सीमा त्रिखा , प्रीफेक्ट ब्रेड कम्पनी के मालिक एचके बत्रा , मनोहर पुन्यानी , सरदार रविंदर राणा , समाजसेवी उजागर सिंह , संजय भाटिया एवं सुधीर भाटिया सहित शहर के गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम का लुत्फ़ उठाया। आयोजक एफएलसीसी के अध्यक्ष विनोद मालिक , वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन सूद , एम्एल नंदवानी ,जगदीप मैनी , अश्वनी सेठी , बलदेव राज भाटिया , टीएम लालानी , शुभ तनेजा एवं वसु मित्रा सत्यार्थी ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया।