Monday, April 29, 2024
Latest:
HaryanaHealthLatestNationalNCRPoliticsTOP STORIES

कड़क सर्दी को देखते हुए हरियाणा सरकार ने 22 जनवरी तक सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में छुट्टियों के दिए निर्देश

Spread the love

चंडीगढ़ , 13 जनवरी ( नवीन धमीजा ) ; हरियाणा में ठंड को देखते हुए सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में 7  दिन का शीतकालीन अवकाश बढ़ा दिया है। अब सूबे में 21 जनवरी तक स्कूलों में छुट्‌टी रहेगी। 22 जनवरी को रविवार होने के कारण स्कूल 23 जनवरी सोमवार को पूर्व की भांति खोले जाएंगे। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने ऑर्डर जारी कर दिए हैं।

इससे पहले हरियाणा सरकार ने 1 जनवरी से 15 जनवरी तक स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों के ऑर्डर जारी किए थे। इस साल ठंड को देखते हुए सरकार ने छुटि्टयों को बढ़ाने का फैसला किया है। कड़क सर्दी के कारण यह पहली बार होगा कि हरियाणा में 22 दिन लगातार शीतकालीन अवकाश किया गया है।

10वीं व 12वीं के छात्र जाएंगे स्कूल
हरियाणा में बोर्ड परीक्षाओं की भी घोषणा हो चुकी है। छुटि्टयों के कारण 10वीं और 12वीं के छात्र छात्राओं की तैयारियों पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े, इसलिए इन्हें स्कूल आना होगा। बोर्ड परीक्षार्थियों की सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक कक्षाएं लगाई जाएंगी। सरकार द्वारा घोषित इस अवकाश के दौरान आने वाले शिक्षकों को बदले में अर्जित छुट्‌टी दी जाएंगी।

image.png