Friday, April 26, 2024
Latest:
HaryanaHealthLatestNationalNCRTOP STORIES

कोरोना की तेज़ी से खतरनाक वापसी , हरियाणा सरकार का बच्चों के लिए स्कूल खोलने का निर्णंय  

Spread the love

फरीदाबाद , 22 फरवरी। जहां कोरोना दोबारा से तेज़ी से फ़ैलने लगा है, वहीँ हरियाणा सरकार ने छोटे बच्चों के लिए स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। सरकारी निर्णय केअनुसार प्रदेश में तीसरी से 5वीं तक के बच्चों की कक्षाएं 1 मार्च से स्कूलों में लगाई जाएंगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने सरकार के पास दूसरी बार प्रपोजल भेजा था, जिसे मंजूरी मिल गई है। सूत्रों के अनुसार, अब 22 फरवरी को चंडीगढ़ में शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों की बैठक होगी, जिसमें स्कूल खोलने के लिए गाइडलाइंस को लेकर फैसला लिया जा सकता है।

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर का कहना है कि तीसरी से 5वीं तक के लिए स्कूलों को करीब एक माह के लिए खोलने की योजना है। तीसरी से 5वीं तक के करीब 12 लाख विद्यार्थी हैं। अब इनकी पढ़ाई स्कूलों में हो सकेगी। साथ ही परीक्षाएं भी स्कूलों में ही ली जा सकेंगी।

हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ ने प्राइमरी की कक्षाएं स्कूलों में शुरू करने की मांग उठाई थी। प्रदेश के सरकारी व निजी स्कूलों में करीब 52 लाख विद्यार्थी पढ़ते हैं।