Sunday, April 28, 2024
Latest:
HealthLatestNationalNCRPoliticsTOP STORIES

मोदी के जन्मदिन पर 2 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन का कीर्तिमान

Spread the love

नई दिल्ली, 17 सितम्बर ( धमीजा ) : भारत ने शुक्रवार को एक दिन में 2 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन लगाकर कीर्तिमान बनाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर टीकाकरण को लेकर चलाए गए अभियान से यह सफलता अर्जित की गई.

शाम 5 बजे तक दो करोड़ का आंकड़ा हुआ पार

को-विन (CoWIN) पोस्ट पर जारी आंकड़ों के अनुसार, शाम 5 बजकर 10 मिनट तक देशभर में कुल 2,00,41,136 टीकों की खुराक दी गई. देश में अब तक कुल 78.68 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं. एक महीने से भी कम समय में चौथी बार एक दिन में एक करोड़ से अधिक टीके लगाए गए. इससे पहले, दोपहर को स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि देश ने अब तक सबसे तेज एक करोड़ कोविड रोधी टीके की खुराकें देने का आंकड़ा पार कर लिया है.