तीन नम्बर में लगा स्वास्थ्य जांच एवं जागरूकता शिविर
फरीदाबाद , 19 मार्च ( धमीजा ) : एनआईटी के 3 ऍफ़ ब्लॉक सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा हार्ट अटैक से बचाव के लिए लोगों को जागरूक एवं जानकारी के लिए शिविर लगाया गया। जीडी गोयनका हेल्थ केयर सेंटर फरीदाबाद एवं अपोलो अस्पताल द्वारा लगाए गए इस कैंप में सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया। तीन नंबर के ऍफ़ ब्लॉक पार्क में लगाए गए शिविर में लोगों का बीपी , शुगर व स्वास्थय जांच भी की गई।
कोविड के बाद से हार्ट अटैक से होने वाली मौतों की घटनाएं लगातार हो रही हैं। ऐसे मामलों को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिये जीडी गोयनका हेल्थ केयर सेंटर ने अभियान आरम्भ किया है। कैंप में आरडब्लूए कन्फेडरशन के अध्यक्ष यशपाल जय सिंह , सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रधान नरेश शास्त्री , ओम विरमानी , युद्धिष्टर आहूजा , ब्रह्म सिंह , संजय अरोड़ा , सरदार खान , बालगुहेर , ओमप्रकाश ढींगरा, संजय महेन्द्रू तथा राज कुमार अरोड़ा सहित अनेक गणमान्य लोगों ने भाग लिया।