Monday, April 29, 2024
Latest:
crimeHaryanaLatestNationalNCRPoliticsTOP STORIES

खालिस्तान समर्थकों की गिरफ़्तारी के बाद हरियाणा – पंजाब बॉर्डर पर पुलिस अलर्ट , वाहनों की गहन तलाशी

Spread the love

फरीदाबाद , 19 मार्च ( धमीजा ) : पंजाब में खालिस्तान समर्थकों की गिरफ्तारी के बाद हरियाणा में भी पुलिस अलर्ट पर है। अंबाला की सीमा के साथ लगते शंभू पंजाब बॉर्डर पर पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के साथ-साथ संदिग्ध दिखाई देने पर पूछताछ भी कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, पंजाब में खालिस्तान समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल से जुड़े 78 लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, जिनके कब्जे से 8 राइफलें और रिवॉल्वर भी बरामद की गई हैं। उधर, फरार चल रहे अमृतपाल की तलाश के लिए पंजाब पुलिस दूसरे दिन भी दबिश दे रही है।

अस्थाई तौर पर मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद
खालिस्तान समर्थकों की गिरफ्तारी के बाद पंजाब में माहौल न बिगड़े इसलिए पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है। पूरे पंजाब में मोबाइल इंटरनेट और SMS सेवाएं अस्थाई तौर पर बंद गई दी गई हैं। अमृतसर, फाजिल्का, मोगा व मुक्तसर समेत कई जिलों में धारा 144 लागू है।