कोविड 19:हरियाणा के स्वास्थय मंत्री अनिल विज को मेदांता अस्पताल से मिली छुट्टी; घर में रहेंगेआइसोलेट
गुरुग्राम , 30 दिसंबर ( दीप्ति )। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थय मंत्री अनिल विज को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। वे अब अंबाला में अपने घर में आइसोलेट रहेंगे। इस दौरान वे ऑक्सीजन स्पोर्ट पर भी रहेंगे और डॉक्टरों की एक टीम उनकी देखरेख करेगी।
गौरतलब है कि मंत्री विज को भारत बायोटेक और ICMR की ओर से बनाई जा रही कोरोना वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ की डोज दी गई थी। वैक्सीन ट्रायल के तीसरे फेज में वे डोज लेने वाले पहले वॉलंटियर बने थे। वॉलंटियर बनने की इच्छा उन्होंने खुद जताई थी, जिसके बाद उन्हें 20 नवंबर को डोज दी गई थी।
लेकिन 5 दिसंबर को मंत्री विज की तबीयत खराब हुई और वे कोरोना पॉजीटिव पाए गए। उन्होंने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी। इलाज के लिए उन्हें पहले अंबाला अस्पताल ले जाया गया। जांच में उनके फेफड़ों में इंफेक्शन मिला। इसलिए डॉक्टरों ने उन्हें रोहतक PGI रेफर कर दिया।
लेकिन परिजनों ने यहां इलाज को लेकर असंतुष्टि जताई। इसके बाद उन्हें मेदांता गुरुग्राम रेफर कर दिया गया। मेदांता में उन्हें ICU में ऑक्सीजन स्पोर्ट पर रखा गया। अब उनकी हालत में सुधार है और उन्हें घर भेज दिया गया है।