Wednesday, May 1, 2024
Latest:
crimeHaryanaLatestNCR

महिला पत्रकार से बदसलूकी करने वाले अभी तक नहीं हुए गिरफ्तार 

Spread the love


फरीदाबाद।
 नीलम बाटा रोड स्थित एक होटल के बाहर पार्किंग स्थल में महिला पत्रकार के साथ बदसलूकी करने वाले आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त  से बाहर हैं। पीड़ित पत्रकार ने पुलिस को लिखित शिकायत में सुंदर बजाज, रिंकू बजाज, हेमंत नागपाल व बंटी सहित अन्य लोगों पर  मारपीट, बदसूलकी और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही आरोप है कि हमलावारों ने एक फोन तोड़ दिया जबकि दूसरा फोन छीन कर वहां से भाग गए। पुलिस ने इस पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 354ए, 379बी, 323, 506 व 34 जैसी संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है लेकिन तीन दिन बाद  भी अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
क्या था मामला
29 जनवरी की रात को करीब 11 बजे महिला पत्रकार को सूचना मिली कि होटल मिलेनियर के पार्टी हाल में चल रही पार्टी में  हुक्का बार, अश्लील डांस और शराब चल रही है। सूचना मिलते ही महिला पत्रकार मौके पर पहुंची और पुलिस को सूचित किया। थाना कोतवाली एसएचओ को सूचित करने के बाद जब महिला पत्रकार होटल में चल रही पार्टी में पहुंची तो वहां उन्हें और उनके कैमरे को देखते ही भगदड़ मच गई और सभी बाहर की तरफ भाग गए। शिकायतकर्ता महिला पत्रकार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि हॉल खाली होने के बाद जब वह वहाँ से  बाहर आई तो हेमंत नागपाल, सुंदर बजाज और रिंकू बजाज तथा बंटी सहित अन्य लोगों ने उनके साथ मारपीट की और बदसलूकी की। इसके साथ ही उनके बड़े भाई दीपक राघव और एक साथी पत्रकार के साथ भी मारपीट की। इतना ही नहीं मारपीट के दौरान हेमंत नागपाल ने महिला पत्रकार का फोन तोड़ दिया और उनके साथी पत्रकार का फोन छीनकर भाग गया और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने  शिकायत मिलने के बाद इस मामले में मामला दर्ज कर लिया लेकिन तीन दिन बीतने के पश्चात भी पुलिस ने अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की है।