Friday, April 26, 2024
Latest:
BusinessHaryanaHealthLatestNationalNCRStyleTOP STORIES

पलवल में पानी की गुणवत्ता , उपयोग व क्षमता आदि पर रिसर्च करने वाली रितुबीर ने प्राप्त की डॉक्टरेट की उपाधि 

Spread the love

फरीदाबाद , 9 अप्रैल ( धमीजा ) : पलवल में रहने वाली सुश्री रितुबीर ने पलवल में पानी की गुणवत्ता , उपयोग व क्षमता आदि पर शोध कर गलगोटिया विश्वविद्यालय से पर्यावरण रसायन विज्ञान में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है।  वह दिल्ली कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट की ट्रस्टी हैं। उनका काम पलवल जिले में भूजल की गुणवत्ता और पीने की क्षमता और सिंचाई के उद्देश्यों के लिए इसके कुशल उपयोग पर केंद्रित था।
उन्होंने पलवल में रहने वाले लोगों का स्वास्थ्य सर्वेक्षण भी किया था और पानी की गुणवत्ता के संबंध में उनकी समस्याओं पर चर्चा की थी। उनके काम में बायोसॉर्प्शन प्रक्रिया भी शामिल थी जिसका उद्देश्य पानी से रासायनिक जहरीले रंगों को हटाना था। उनका शोध कार्य प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय स्कोपस जर्नल में प्रकाशित हुआ है।
उनका काम किसानों, पलवल जिले के निवासियों और पानी की गुणवत्ता से निपटने वाले सरकारी अधिकारियों को कृषि और पीने के पानी में बेहतर समाधान के लिए मदद करेगा।