केएमपी पर राजयसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा की कार बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त , सांसद बाल बाल बचे
फरीदाबाद , 23 अप्रैल ( धमीजा ) : आज रविवार को हरियाणा के राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा की गाड़ी भयंकर रूप से दुर्घटनाग्रस्त हो गई ,जिसमे वह बाल बाल बच गए । कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर उनकी गाड़ी को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में वह बाल-बाल बच गए हैं। उन्हें कोई चोट नहीं आई। हालांकि उनकी गाड़ी का काफी नुकसान हुआ है।
जानकारी के मुताबिक राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा चरखी दादरी के डूडीवाला किशनपुरा गांव में भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर उनकी प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने गए थे। यहां शिरकत करने के बाद वह वापस गुरुग्राम लौट रहे थे। इस बीच गुरुग्राम से 15 किलोमीटर पहले केएमपी पर एक ट्रक ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी।
गनीमत रही कि सांसद कार्तिकेय शर्मा को इस हादसे में कोई चोट नहीं आई। सांसद सुरक्षित हैं। बताया जा रहा कि सांसद गाड़ी में बैक सीट पर बैठे हुए थे। गाड़ी ड्राइवर चला रहा था। हादसे में ड्राइवर को भी कोई चोट नहीं आई है। इस हादसे के बाद सांसद दूसरी गाड़ी में अपने घर रवाना हो गए। हादसे में उनकी गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया।