Friday, March 29, 2024
Latest:
FEATUREDHaryanaLatestNCRPoliticsTOP STORIES

हरियाणा में दो दिन की छुट्टी : कल गुरु अर्जुनदेव के शहीदी दिवस और परसों महर्षि कश्यप जन्मदिवस का अवकाश घोषित

Spread the love

फरीदाबाद , 22 मई ( धमीजा ) : हरियाणा सरकार ने सिख धर्म के 5वें गुरु अर्जुन देव जी के शहादत दिवस और महर्षि कश्यप जयंती के अवसर पर 23-24 मई को छुट्‌टी का ऐलान किया है। 2 दिन राज्य के सभी सरकारी ऑफिस और स्कूल में कार्यरत इस सरकारी ऐलान के तहत स्वैच्छिक अवकाश ले सकते हैं।। सरकार ने विभागों, बोर्डों, निगमों और शैक्षणिक संस्थानों में वैकल्पिक अवकाश के तौर पर इसे मनाने की घोषणा की है। इससे पहले हरियाणा सरकार के कैलेंडर के अनुसार इसे वैकल्पिक अवकाश घोषित किया गया था, लेकिन अब हरियाणा सरकार ने छुट्‌टी का ऐलान किया है।

मुख्य सचिव द्वारा जारी आदेशों में बताया गया है कि राज्य में अनुसूची-II प्रतिबंधित छुट्टियों की सूची के अनुसार गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस और महर्षि कश्यप जयंती के कारण दोनों दिवसों को प्रतिबंधित अवकाश (RH) रहेगा।