अलायंस क्लब्स इंटरनेशनल के अध्यक्ष केजी अग्रवाल ने शामशान में कार्यरत सेवकों को फ्रंट लाइन योद्धा घोषित की मांग की
फरीदाबाद , 25 मई : अलायंस क्लब्स इंटरनेशनल के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण गोपाल अग्रवाल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल एवं स्वास्थय मंत्री अनिल विज से मांग की है कि कोरोना काल में शमशान घाट में मृतकों का अंतिम संस्कार करने वाले सेवकों को फ्रंट लाइन योद्धा घोषित किया जाए तथा आयुष्मान योजना में शामिल किया जाए। श्री अग्रवाल ने मुख्यमंत्री व् स्वास्थ्य मंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि इस महामारी में जहां लोग अपने परिजनों से दूरी बना कर रखते हैं , लेकिन ऐसे विकट समय में शमशान में सेवा कर रहे व्यक्ति अपनी जान पर खेल कर मृतकों का अंतिम क्रियाकलाप कर रहे है। इस महामारी के समय में रोज़ाना काफी संख्या में मृतकों के शव शमशान में आ रहे हैं , इनमे बहुत से ऐसे हैं , जो कोरोना के कारण अपनी जान गँवा रहे हैं। ऐसे में मृतकों के रिश्तेदार नातेदार भी उनसे दूरी बना कर रखते हैं लेकिन शमशान में सेवादार रोज़ाना अनेक शवों का अन्तिम क्रियाक्लाप करवा रहे हैं। हरियाणा सरकार ने स्वास्थ्य तथा नगर निगम कर्मचारियों को कोविड 19 फ्रंट लाइन योद्धा घोषित किया है। जबकि इनसे अधिक ख़तरा शमशान में कार्य कर रहे कार्यकर्ताओं को है , इसलिए उन्हें भी फ्रंट लाइन योद्धा घोषित करते हुए वही सुविधाएँ दी जाएँ जो अन्य फ्रंट लाइन योद्धाओं को दी जा रही हैं।