दोबारा से कोरोना लगा बढ़ने , 24 घंटे में 11 मामले घोषित
फरीदाबाद , 25 नवंबर ( धमीजा ) : मौसम के बदलाव के साथ साथ शहर में कोरोना दोबारा से पाँव पसारने लगा है। कल व् आज दो दिनों में कोरोना के 11 नए मामले सामने आये हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कल बुधवार को फरीदाबाद में कोरोना के 6 नए मामले आये , जबकि आज वीरवार को 5 मामले रिपोर्ट हुए। यानी 24 घंटे के अंतराल में ही 11 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं ये हालात तब हैं , जब ज़यादातर लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं तथा कोरोना की जांच करवाने भी नहीं जा रहे। लेकिन इन दो दिनों में इस तरह से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है , ये स्थिति शहर केलोगों को आगाह कर रही है कि कोरोना से बचाव के लिए अपनाये जाने वाले मानकों का पूर्ण पालन करें , इसमें ढिलाई बरतना नुकसानदायक हो सकती है। बिना मास्क के घर से बाहर ना निकले , सेनिटाइज़र का प्रयोग करें तथा सोशल डिस्टन्सिंग का ध्यान रखें।