Monday, April 29, 2024
Latest:
BusinesscrimeHaryanaLatestNationalNCR

प्रॉपर्टी आईडी ठीक करवाने के नाम पर 4 हज़ार रिश्वत लेता एमसीएफ क्लर्क संजीत गिरफ्तार

Spread the love

फरीदाबाद , 17 अप्रैल ( धमीजा ) : हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने नगर निगम फरीदाबाद में रेड की। इस दौरान एक क्लर्क को 4000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी प्रॉपर्टी ऑनरशिप में आइडी बदलने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था। एसीबी ने वर्तमान में नगर निगम, फरीदाबाद की हाउस टैक्स शाखा में कार्यरत क्लर्क संजीत को गिरफ्तार किया है।

डबुआ कॉलोनी, फरीदाबाद निवासी शिकायतकर्ता ने प्रॉपर्टी ऑनरशिप में आइडी बदलने से संबंधित औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए नगर निगम फरीदाबाद की हाउस टैक्स शाखा से संपर्क किया। आरोपी क्लर्क ने शिकायतकर्ता से इस काम के बदले रिश्वत की मांग की। शिकायतकर्ता जो रिश्वत नहीं देना चाहता था, उसने ब्यूरो से संपर्क किया।

हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने तथ्यों की जांच के बाद एक टीम गठित की। जिसने रेड करते हुए आरोपी क्लर्क संजीत को 4000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया। ACB प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।