Monday, May 6, 2024
Latest:
FEATUREDHaryanaHealthNCRStyle

साहित्यकार नमिता राकेश व उनकी टीम ने मंदबुद्धि बच्चों के प्रति दिखाई संजीदगी

Spread the love

फरीदाबाद , 29 मई ( धमीजा ) : समाज के प्रति संजीदा रहने वाली ग्रेफा कायस्थ सभा की अध्यक्ष एवं जानी मानी साहित्यिक डॉ नमिता राकेश ने विशेष बच्चों एवं बुज़ुर्गों की सेवा करने का बीड़ा उठाया है। इसकी शुरुआत उन्होंने भूपानी स्थित प्रभात आश्रम में मंदबुद्धि बच्चों को उनके ज़रूरत का सामन उपलब्ध करवाने तथा उनके साथ समय व्यतीत कर की। उन्होंने व उनकी टीम ने आश्रम में रह रहे बच्चों के साथ समय बिताकर जानने का प्रयास किया कि उन्हें किस प्रकार की  दिक्क्तें आती हैं और उनका क्या समाधान हो सकता ही। अपने इस अभियान के पहले चरण में नमिता राकेश व संस्था के पदाधिकारियों ने आश्रम में रह रहे बच्चों के लिए कपड़े, तेल, फल , बिस्किट, रसोई का सामान, क्रॉकरी इत्यादि सामान उपलब्ध करवाया।

 ग्रेफा कायस्थ सभा की अध्यक्ष डॉ नमिता राकेश ने कहा कि कायस्थ समाज की ओर से यह उनका छोटा सा प्रयास है और यह संस्था आगे भी ऐसे नेक कार्य करती रहेगी। उन्होंने कहा कि मंदबुद्धि बच्चों से मिल कर और उनकी समस्याओं को जानकर मन द्रवित हो गया। इस आयोजन में ग्रेफा कायस्थ सभा की अध्यक्ष डॉ नमिता राकेश, सचिव प्रभात श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष अमित सक्सेना, उपाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, शिशिरान्त, संरक्षक एम् के रायज़ादा के अलावा संजीव सक्सेना, प्रदीप श्रीवास्तव, किरण श्रीवास्तव, श्रीमती रंजना सक्सेना, उषा एवम छाया श्रीवास्तव , उषा रायज़ादा, श्रीमती शिशिरान्त , मयंक, एवम आश्रम के संचालक अंकित एवम मौली उपस्थित थे ।