Monday, April 29, 2024
Latest:
BusinessGadgetsHaryanaLatestNCRStyle

उद्यमियों के लिए क्षत्रिय इकानामिक फोरम की वृहद कार्यशाला कल 8 अप्रैल को

Spread the love

नई दिल्ली, 7 अप्रैल ( धमीजा ) : राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के व्यापार एवं उद्योग से जुड़े उद्यमियों के लिए श्री क्षत्रिय युवक संघ के आनुषांगिक संगठन-श्री क्षात्र पुरूषार्थ फाउंडेशन के प्रकल्प- श्री क्षत्रिय इकानामिक फोरम द्वारा एक वृहद कार्यशाला का आयोजन शनिवार ,8 अप्रैल को अशोक होटल, चाणक्यपुरी, दिल्ली में किया जा रहा है। कार्यक्रम में संघ के संरक्षक भगवान सिंह रोलसाहबसर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इससे पहले गत 25 फरवरी को जयपुर में इस तरह का आयोजन किया गया था। ऐसे आयोजन के माध्यम से सभी उद्यमियों के बीच पारस्परिक समझ और संपर्क विकसित करना उद्देश्य है।
शिक्षा व जागरूकता के माध्यम से समाज व राष्ट्र के प्रति कर्तव्य की भावना का निर्वहन करते हुए क्षत्रिय समाज में ‘क्षत्रियत्व’ की भावना को बढ़ाने की परिकल्पना के साथ श्री क्षत्रिय युवक संघ की स्थापना 22 दिसंबर 1946 को की गई थी। इसके तहत, श्री क्षात्र पुरूषार्थ फाउंडेशन की स्थापना 12 जनवरी 2019 को की गई थी, जो समाजबंधुओं की सर्वोत्तम प्रगति के लिए मार्ग प्रशस्त करता है तथा विभिन्न समाजबंधुओं के बीच एकजुटता, सद्भाव और सहयोग का वातावरण बनाता है। समाज के विभिन्न वर्ग जैसे राजनेता, नौकरशाह, अधिकारी, उद्यमी आदि इससे जुड़े हैं।