Sunday, April 28, 2024
Latest:
FEATUREDHaryanaHealthLatestNCRStyle

भारी बरसात , मौसम विभाग का रेड अलर्ट और एक युवती भीगते हुए लगी रही गौ सेवा में

Spread the love

फरीदाबाद, 12  जुलाई, ( धमीजा ) : सोमवार को तेज़ बरसात के दौरान जब लोग अपने बचाव के साथ घर, दुकान या कार्यालय आदि में छत के नीचे कार्य कर रहे थे और बाहर निकलने से बच रहे थे । मौसम विभाग का रेड अलर्ट था। उसी दौरान शहर के सेक्टर -82 की एक सोसायटी में रहने वाली सभ्रांत परिवार की युवती भारी बरसात में गौ सेवा में लगी थी। जानवरों की निस्वार्थ सेवा करने वाली पल्लवी को किसी ने सूचना दी कि एक गाय काफ़ी बीमार पड़ी है, यदि उसका ईलाज ना हुआ तो उसका बचना मुश्किल हो सकता है। सूचना मिलते ही युवती पल्लवी ने बिना देर किए गाय को देखा और उसके ईलाज के लिए फ़ोन घुमाने शुरू कर दिए। कई जगह फ़ोन करने के बाद देवाश्रय से उन्हें कहा गया कि उनकी एंबुलेंस आ रही है। एंबुलेंस आने के बाद पल्लवी ने अपनी मां नमिता राकेश वा एंबुलेंस के साथ आए व्यक्ति के सहयोग से गाय को ईलाज के लिए रवाना किया, तब खुद चैन की सांस ली।

तीन दिन की लगातार बारिश के चलते हरियाणा सरकार ने स्कूलों की छुट्टी घोषित की हुई थी, सरकारी व प्राईवेट सभी शिक्षण संस्थान भी बंद थे। मौसम विभाग द्वारा रेड एलर्ट जारी था, हर व्यक्ति अपने को बारिश में भीगने से बचाने के लिए घर अथवा कार्यस्थल पर बैठा था। ऐसे में युवती द्वारा किए गए इस कार्य की आस पास रहने वाले लोग तारीफ कर रहे हैं।